किआ का नया Carens X-Line वेरीएंट हुआ भारत में लॉन्च

किआ ने अपने नए एक्स-लाइन वेरीएंट को लॉन्च कर दिया है , जिसके पेट्रोल वेरीएंट की क़ीमत 18.94 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) और इसके डीज़ल वेरीएंट  की क़ीमत 19.45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गयी है

किआ Carens X-Line वेरीएंट सात-स्पीड डीसीटी और छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रैंस्मिशन मिलते है  साथ ही कार को पेट्रोल और डीज़ल दोनो  इंजन्स में ख़रीदा जा सकता है

इस नए इडिशन के इक्सटीरियर में मैट ग्रेफ़ाइट रंग मिलता है। इसके अलावा रेडिएटर ग्रिल, आगे व पीछे बम्पर्स, ओआरवीएम्स, स्किड प्लेट और साइड डोर गार्निश पर ग्लॉस ब्लैक रंग के साथ आता है

वहीं कारेन्स एक्स-लाइन में 16-इंच के दोहरे रंग वाले क्रिस्टल-कट अलॉय वील्स भी मौजूद है 

कार में इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम को स्क्रीन मिररिंग, पॉडकास्टस और अन्य एंटरटेंमेंट जैसे ऐप्स से कण्ट्रोल किया जा सकता है

Carens X-Line में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मौजूद  है, जो कि 158bhp तक का पावर और 253Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जो सात-स्पीड डीसीटी यूनिट के जुड़ा है

वही इसमें  दूसरा  1.5-लीटर डीज़ल इंजन मिलता है, जो 113bhp का पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जो छह-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है