सैमसंग गैलेक्सी S23 FE जानदार फ़ोन  50MP कैमरा के साथ हुआ 

सैमसंग ने सैमसंग गैलेक्सी S23 FE को  गैलेक्सी टैब S9 FE और गैलेक्सी बड्स FE के साथ ग्लोबली लांच कर दिया है

बता दें फिलहाल फोन को सिंगल स्टोरेज वैरिएंट में लांच किया है और इस मंथ के अंत में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी

Samsung Galaxy S23 FE में 6.4-इंच डायनामिक फुल-एचडी+ AMOLED 2X डिस्प्ले मौजूद है जो 120Hz तक की ताज़ा दर के साथ मिलता है।

इसके अलावा यह फ़ोन  इन-हाउस Exynos 2200 चिप द्वारा  है 

फ़ोन में ट्रिपल रियर सेटअप मिलता है। फ़ोन में  50MP का मेन सेंसर,  12-MP और 8-MP टेलीफोटो कैमरा मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10-MPका फ्रंट कैमरा मौजूद है

फ़ोन में 4,500mAh की बैटरी मिलती है ! जो  25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है 

फ़ोन की  बैटरी 30 मिनट में फोन को शून्य से 50 प्रतिशत तक चार्ज होने का दावा किया गया है 

सैमसंग के मुताबिक गैलेक्सी S23 FE की कीमत $599 (लगभग 49,800 रुपये) रखी  है