निसान के मैग्नाइट एएमटी और कुरो वेरिएंट हुए लॉन्च

निसान ने भारत में अपने मैग्नाइट के दो नए संस्करण - मैग्नाइट ईज़ी-शिफ्ट और मैग्नाइट कुरो को लांच कर दिया है 

निसान मैग्नाइट में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने वाला है ! जिसमे मैग्नाइट वाले सभी गियरबॉक्स शामिल है

वही इसके मैग्नाइट कुरो वेरिएंट के अंदर और बाहर काला रंग दिया गया है। साथ ही कुरो वेरिएंट के बाहरी हिस्से में ग्रिल, ग्रिल सराउंड,  रूफ रेल्स, दरवाज़े के हैंडल, पहिये और हेडलाइट्स में कला रंग दिया गया है 

साथ ही इसके बाहरी हिस्से पर एकमात्र गैर-काली वस्तुएं 'निसान' और 'मैग्नाइट' है इसमें  बैज के साथ-साथ लाल ब्रेक कैलीपर्स दी गयी हैं।

इसके अलावा इसके अंदर, रूफ लाइनर, सन वाइजर, डोर ट्रिम्स, डोर हैंडल, स्टीयरिंग व्हील और एसी वेंट सराउंड काले रंग से फिनिशिंग किया गया है 

मैग्नाइट ईज़ी-शिफ्ट में एक वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट, 8.0-इंच टचस्क्रीन, छह स्पीकर और भी  बहुत कुछ दिया गया है 

बता दें मैग्नाइट कुरो वेरिएंट की बुकिंग पिछले महीने 11,000 रुपये की टोकन राशि पर शुरू कर दी गयी थी हालांकि अब इसकी कीमतों का ऐलान 7 अक्टूबर को होगा

इसी तरह , मैग्नाइट एएमटी वेरिएंट की कीमतें 12 अक्टूबर को घोषित की जाने वाली है । बता दे  मैग्नाइट की कींमत वर्तमान में 6 लाख रुपये से 10.86 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच में है