Noise ने आज भारत में अपनी Luna Ring की कीमत की घोषणा कर दी है । बता दें यह स्मार्ट रिंग इसी साल जुलाई में लॉन्च हुई थी। वहीं, अब इसकी प्राइस, सेल डेट और ऑफर्स की डिटेल से पर्दा उठ गया है
बता दें कि इस छोटे से स्मार्ट रिंग डिवाइस के जरिये यूजर्स कई तरह की एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते है
भारत में लूना स्मार्ट रिंग की कीमत 14,999 रुपये है। जिन यूजर्स ने इसकी पहले प्री बुकिंग कर ली थी, वे यूजर्स इसे gonoise.com के जरिये खरीद सकते है
यह स्मार्ट रिंग सात अलग-अलग साइज में मिलती है। इस यह स्मार्ट रिंग को रोज गोल्ड, सनलिट गोल्ड, स्टारडस्ट सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक और लूनर ब्लैक में खरीद सकते है
इसके अलावा कंपनी नॉइज लूना रिंग के लिए 2,000 रुपये का प्रायोरिटी पास भी मिलता है। इस पास को खरीदें पर इस पास का लाभ आज से ले सकते है
जिसके साथ 2,000 रुपये का मुफ्त लिक्विड और फिजिकल डैमेज कवर भी इसमें शामिल है
इसके अलावा कुछ चुनिंदा बैंक ऑफर और नॉइज़ i1 स्मार्ट ग्लास पर 2,000 रुपये डिस्काउंट भी दिया जा रहा है
यह स्मार्ट रिंग स्लीप स्कोर और नींद की निगरानी को भी ट्रैक करता है
यह स्मार्ट रिंग का टेम्प्रेचर सेंसर हर 5 मिनट में एक बार आहार, व्यायाम, शारीरिक स्थिति और हार्मोन से प्रभावित शरीर के तापमान को भी ट्रैक करता है