Aquos Sense 8 स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

शार्प एक्वोस सेंस 8 को जापान में लॉन्च कर दिया गया है । इस स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट पर चलता है

स्मार्टफोन को कोबाल्ट ब्लैक, लाइट कॉपर और पेल ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है , यह स्मार्टफोन में केवल 6GB + 128GB वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसको माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

फ़ोन में 6.1 इंच फुल-एचडी+ (2,400 x 1,080 पिक्सल)  डिस्प्ले मिलता है , जो एक्वोस सेंस 8 90 हर्ट्ज की ताज़ा दर और 1300 निट्स की चमक के साथ आता है।

यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 मोबाइल प्लेटफॉर्म SoC  पर चलता है 

Aquos Sense 8 के डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलता है जिसमे 50-MP का प्राइमरी सेंसर और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8-MP  का सेंसर मिलता है।  वही इसमें फ्रंट कैमरा 8 MP का है 

Aquos Sense 8 में 5,000mAh की दमदार बैटरी मिलती है,  दावा किया गया है कि इसकी बैटरी 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है

फ़ोन वाई-फाई 5, एनएफसी और ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी को सपोर्ट के साथ मिलता है। सेफ्टी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है

इस फ़ोन की जापान में कीमत JPY 62,150 (लगभग 34,700 रुपये) है।