32MP सेल्फी कैमरा वाला फ़ोन मिल रहा है सिर्फ 13,999 रुपये में खरीदें

आइटेल ने  ही पिछले महीने लो बजट स्मार्टफोन itel S23+ को भारत में लॉन्च किया था। यह मोबाइल फोन 32MP सेल्फी और 50MP रियर कैमरा के साथ आया है

फ़ोन में 16GB RAM  के साथ 3D curved Screen और In-Display Fingerprint सेंसर जैसे एडवांस फीचर्स मौजूद हैं। इस सस्ते स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू हो चुकी है

आइटेल S23+ की कींमत 13,999 रुपये है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को एक ही मैमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया है जो  8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज के साथ आता है

यह स्मार्टफोन को Elemental Blue और Lake Cyan दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है

इस फ़ोन की बिक्री 6 अक्टूबर से शुरू हो गयी  है। जो अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है।

बता दे सेल के तौर पर  कंपनी  फ़ोन के साथ 1,199 रुपये की कीमत वाले itel T11 Truly Wireless Earbuds  भी फ्री में दे रही है।

इसके अलावा SBI Credit कार्ड से पेमेंट करने पर 1,500 रुपये तथा SBI Debit कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है  जिसके बाद फ़ोन की प्राइस 12,499 रुपये हो जाती है

फ़ोन में  6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले मिलती है ! जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी के साथ आती है

फ़ोन के  बैक पैनल पर 50 MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर मौजूद है वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ़ोन के फ्रंट पैनल पर 32 MP का कैमरा सेंसर मौजूद है

स्मार्टफोन में मैमोरी फ्यूज़न टेक्नोलॉजी मिलती  है। इस तकनीक के जरिये फोन में मौजूद 8जीबी रैम में एक्स्ट्रा 8जीबी वचुर्अल रैम को बढ़ाया जा सकता है

फ़ोन में 5,000एमएएच की बैटरी मौजूद है। जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है ।