भूकंप के झटके भी नहीं कर पाएंगे आपका बाल बांका Google का ये धांसू फीचर करेगा अलर्ट

Android Earthquake Alerts System:

Android Earthquake Alerts System:भूकंप की चेतावनी देने वाला सिस्टम भारत में आ रहा है ! हालांकि यह फीचर 2020 साल में लॉन्च किया गया था ! लेकिन अभी इस भारत में उतर जा रहा है ! Google ने एलान किया था की उसने उसने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मदत से एंड्रॉइड भूकंप अलर्ट सिस्टम को लॉन्च कर दिया है ! भूकंप को लेकर दुनिया के कई इलाकों में डर का माहौल बना रहता है और भारत और भारत के पड़ोसी देशों में लगातार भूकंप की खबर आये दिन आती रहती है ! ऐसे में गूगल का यह फीचर सबके लिए राहत भरी खबर लेकर आया है ! गूगल का यह एंड्रॉयड भूकंप अलर्ट सिस्टम एंड्राइड स्मार्टफोन में मौजूद एक्सेलेरोमीटर का इस्तेमाल करके लोगों को अलर्ट कर देता है !

 

कैसे काम करता है ये फीचर (Android Earthquake Alerts System)

हर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में छोटे एक्सेलेरोमीटर मौजूद होते हैं, जो की मिनी सिस्मोमीटर के रूप में काम करते है ! जब स्मार्टफोन प्लग्डइन हो जाता है और चार्जिंग पर लगा होता है ! तब वह भूकंप पर के आने वाले झटकों का पता लगा सकता है ! अगर कई सारे फोन एक ही समय में भूकंप के झटकों को डिटेक्ट करते हैं, तो गूगल का सर्वर इस जानकारी का अनुमान लगाता है, कि भूकंप आ सकता है या नहीं ! इसके साथ ही भूकंप का केंद्र और तीव्रता का भी पता लगाया जा सकता है ! इसके बाद गूगल का सर्वर अपने आसपास के फोन में अलर्ट सेंड कर देता है ! इसके अलावा इंटरनेट सिंगल प्रकाश की गति से चलता है जो की जमीन के जरिए आने वाले भूकंप के सको के फैलने की तुलना में बहुत तेज होता है ! इसलिए भूकंप के गंभीर झटके आने से कई सेकंड पहले अलर्ट फोन तक पहुंच जाते हैं !

इस्केम कौन से Android डिवाइस सपोर्ट करते है ?

गूगल का यह अलर्ट सिस्टम (Android Earthquake Alerts System) भारत के भारत में एंड्रॉयड 5 यूजर के लिए जारी कर दिया गया है ! अगर आपके फोन में भी इसका सपोर्ट नहीं मिलता है तो अपडेट के साथ आने वाले कुछ हफ्तों में आ जाएगा ! गूगल के अनुसार यह फीचर सभी लोकेशन में नहीं मिलता है ! साथ ही इस सिस्टम से सभी भूकंप को डिटेक्ट नहीं किया जा सकता है ! सिस्टम में बताए गए मेग्नीट्यूड और शेकिंग इंटेंसिटी में गलती हो सकती है ! आपको इसका अलर्ट भूकंप (Android Earthquake Alerts System) के पहले या फिर भूकंप के बाद भी मिल सकते हैं !


इस सिस्टम (Android Earthquake Alerts System) का इस्तेमाल करने से पहले यूजर के पास वाई-फाई या सेलुलर डाटा कनेक्टिविटी होना जरूरी है ! इस बात का ध्यान रखिए की एंड्रॉयड भूकंप अलर्ट और लोकेशन सेटिंग दोनों इनेबल होने जरूरी है ! जो लोग यह अलर्ट नहीं चाहते हैं ! उनके लिए डिवाइस के सेटिंग में भूकंप अलर्ट (Android Earthquake Alerts System) बंद करने का भी ऑप्शन मिलता है !