Business ideas: अगर आप कम बजट में अपना स्टार्टअप करना चाहते हैं तो यह आइडिया आपके लिए परफेक् साबित हो सकती है ! आप घर पर ही 6 X 6 के एक रूम में 25000 हजार की मशीन लाकर हर महीने 50,000 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं ! इसके लिए बस आपको टेबल पर एक ₹25000 की मशीन लगाना है, जिससे आप हर महीने के ₹50000 हजार रुपये तक कमा सकते है ! इस बिजनेस (business opportunities in india ) को कोई भी स्टार्ट कर सकता है, चाहे वह 10वीं पास , 12वीं पास या कॉलेज स्टूडेंट क्यों ना हो या फिर हाउसवाइफ या रिटायर्ड मिला हो यह बिजनेस आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है, तो आईए जानते हैं इस लो बजट बिजनेस के बारे में !
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggleबिज़नेस आईडिया (Business ideas)
हम बात कर रहे हैं एक ऐसे बिजनेस के बारे में जो बाजारों में काफी डिमांडिंग है ! दरअसल मेहंदी स्टिकर (Mehandi sticker making business) की बाजारों में काफी डिमांड रहती है ! आपको Mehandi sticker making business शुरू करने के लिए एक मशीन की जरुरत पड़ेगी जो बाजार में 25000 हजार रुपये तक मिल जाती है ! जो Mehandi Stencils Machine नाम जाती है ! इस मशीन के जरिए आप किसी भी प्रकार की डिजाइन आसानी से बना सकते हैं ! बता दे इस मशीन को मोबाइल फोन या लैपटॉप दोनों से ऑपरेट किया जा सकता है ! Mehandi Stencils Machine की सबसे खास बात यह है कि आप इस मशीन के जरिए कस्टमाइज्ड डिजाइन भी बना सकते हैं ! यानी की मेहंदी पर किसी का नाम या फिर किसी की चेहरे की आउटलाइन भी तैयार कर सकते हैं ! जिसके चलते आप हर महीने अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं !
युवाओं के लिए बेस्ट अपॉर्चुनिटी (youth entrepreneurship ideas in india )
बेरोजगारी के चलते इस लो बजट बिजनेस को 10वीं या 12वीं पास या ग्रेजुएट सभी तरह के लोग कर सकते हैं ! इसके अलावा लड़कियां भी इस बिजनेस को स्टार्ट करके हर महीने अच्छा ख़ासा मुनाफा कमा सकती है ! टेक के इस युग में आजकल सभी लोग क्रिएटिव हो गए हैं, ऐसे में ऐसे युवाओं के लिए यह बिजनेस बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है !
महिलाओ के लिए बेस्ट अपॉर्चुनिटी ( business ideas for women in india )
हालांकि सभी जानते है मेहंदी मेहंदी महिलाओं का बिजनेस है ! इसी के चलते महिलाये मेहंदी स्टिकर बनाने और बेचने का काम महिलाएं बड़ी आसानी से कर सकती है ! उन्हें लड़कियों की डिमांड का पता होता है ! जिसके चलते महिलाओ इस बिज़नेस में होना भी बहुत जरुरी भी है ! इस तरह महिलाये Mehandi sticker making business से अच्छी खासी कमाई कर सकती है !
रिटायर्ड महिलाओ के लिए बेस्ट ऑप्शन ( business ideas for retired employees in india )
रिटायर्ड महिला कर्मचारी भी इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकती है ! Mehandi sticker making business एक ऐसा बिजनेस है जिसमें शारीरिक मेहनत बहुत ही कम होती है ! अगर आपको कंप्यूटर चलाना आता है तो ठीक है, नहीं तो आप किसी असिस्टेंट के जरिए भी यह काम करवा सकती है !
इस बिज़नेस में कितना प्रॉफिट होता है?
बाजार में एक मेहंदी का डिजाइन कम से कम ₹50 रुपये में बेचा जाता है ! इसमें खास बात यह है कि इसकी अधिकतम लागत सिर्फ 15 रुपये ही होती है ! अगर हम कस्टमाइज डिजाइन की बात करें तो इसकी कीमत बाजारों में ₹150 से लेकर 250 रुपए तक भी हो सकती है ! कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि इस बिजनेस में अच्छी खासी प्रॉफिट मार्जिन होती है ! त्योहारी सीजन के चलते आप स्पेशल डिजाइन बनाकर ब्यूटी पार्लर या जनरल स्टोर्स पर भी बेच सकते हैं !