क्यों आती हैं घुटनों से कट-कट आवाज ? जानें इसके बारें में…

Knee-popping

Knee popping : बढाती उम्र के साथ हड्डियों की कमजोरी या जोड़ों में दर्द होना तय है, लेकिन आज के दौर में युवा भी इस समस्या परेशान हैं। आज के समय में घुटनों में दिक्कत कई लोगो को होती हैं । हम देखते हैं कि, आजकल उठने-बैठने के दौरान अक्सर घुटनों से कट-कट की आवाज आती है। क्या ऐसा किसी भी उम्र में होता है? बता दें, यह अवाज कई बार परेशान करने वाली होती है, लेकिन हम इस आवाज को कई बार अनसुना करते हैं । आखिर क्यों आती है घुटनों से कट-कट की आवाज? क्या यह हड्डियों की कमजोरी या किसी बीमारी का संकेत है? चलिए जानते हैं विस्तार से इसके बारे में..

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

आखिर क्यों आती है घुटनों से कट-कट की आवाज?

शरीर में कैल्शियम की कमी कम उम्र में खराब खानपान और खराब लाइफस्टाइल की वजह से होती है। यह हड्डियों में लुब्रिकेंट को कम करता है और जोड़ों के बीच हवा भरता है। साथ ही ये आपके जोड़ों में अधिक घर्षण को बढ़ाता है। बता दें, मेडिकल भाषा में इसे “क्रेपिटस” कहते है। सिर्फ कट कट की आवाज आना चिंता की बात नहीं है, लेकिन इस आवाज के साथ दर्द और सूजन आना ये ऑस्टियोअर्थराइटिस होने की संभावना हो सकती है।

वहीं कुछ लोगों में बढ़ती उम्र के साथ कार्टिलेज खराब होने पर भी यह समस्या होती है। मेनिस्कस टियर के कारण भी घुटनों से ऐसी आवाज आ सकती हैं । घुटने में मौजूद मेनिसकस टुकड़ा जोड़ों को सहारा देता है और यह हड्डियों को टूटने से बचाता है। मेनिस्कस टियर फुटबॉल या जिम जाने वालों में पाया जाता है। शुरू में बहुत दर्द नहीं होता, लेकिन बाद में धीरे-धीरे सूजन और दर्द हो सकता है।

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए हैं और इसे चिकित्सा सलाह या पेशेवर चिकित्सा विशेषज्ञता के विकल्प के रूप में नहीं माना जा सकता । ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें। हालाँकि प्रस्तुत जानकारी की सटीकता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के प्रयास किए गए हैं।