Heater Bedsheet:ठंड का मौसम आ गया है भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है ! जिसके चलते ऐसे मौसम में लोगों को गर्म रहना बहुत ही जरूरी है ! बहुत से लोग ठंड से बचने के लिए हीटर का इस्तेमाल करते हैं ! लेकिन हीटर से बिजली की ज्यादा खपत होती है जिससे कि बिजली का बिल बढ़ जाता है ! ऐसे में हम आज एक ऐसे बेडशीट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है ! हम जिसकी बात कर रहे हैं, वह बेडशीट आपको रात भर गर्म रखती है और ठंड से बचाती है ! आईए जानते हैं Heater Bedsheet के बारे में !
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
ToggleElectric Bed Warmer
कैसे काम करती है Heater Bedsheet बेडशीट
बता दें Shockproof Electric Bed Warme बिजली के जरिए चलता है ! साथ ही यह बेडशीट एक सॉकेट से जुड़ी हुई होती है, और जब आप इस बेडशीट को अपने बिस्तर पर बिछाते हैं, तो इसे आसानी से ऑन कर सकते हैं ! बता दें यह बेडशीट शॉकप्रूफ होती है, जिसके चलते आपको बिजली का झटका लगने से किसी भी डर की जरूरत नहीं है ! शॉकप्रूफ इलेक्ट्रिक बेड वार्मर का उपयोग करना बहुत ही आसान है ! बस सबसे पहले अपने बिस्तर पर इसे बिछा ले और इस बेडशीट को सॉकेट से कनेक्ट कर ले ! फिर इसे ऑन करें उसके बाद कुछ ही मिनट में आपका बिस्तर गर्म हो जाएगा !
ध्यान रखें
- वाटरप्रूफ होने के बावजूद इस बेडशीट को वॉशिंग मशीन में न धोएं ! क्योंकि इसके तार में पानी जाने की वजह से यह हीटिंग करना बंद कर देता है !
- छोटे बच्चों को कभी भी बेडशीट पर अकेले ना छोड़े अगर बच्चा गलती से तार खींच दे तो बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है
Heater Bedshee की कीमत
बता दें Shockproof Electric Bed Warme की बाजारों में कीमत 2000 से ₹5000 के बीच में होती है ! बता दे इसकी कीमत वार्मर के आकार और फीचर्स पर डिपेंड करती है ! आप शॉप प्रूफ इलेक्ट्रिक बेड वार्मर को ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं ! वही ऑफलाइन बाजार में आप इसे इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स, होम स्टोर्स या अन्य दुकानों से भी खरीद सकते हैं ! अगर ऑनलाइन की बात करें तो आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे कि Amazon फ्लिपकार्ट और Paytm के जरिए भी खरीद सकते हैं !