Ration Card Online Apply Process: सरकार की तरफ से गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिये सरकार “राशन कार्ड” देती है। भारत में राशन वितरण योजना के तहत राशन कार्ड की शुरुआत की गई थी। कोरोना काल के दौरान राशन कार्ड योजना के तहत कई गरीब लोगों को मुफ्त में राशन दिया गया था। बता दे, Ration Card से राशन पहले और आज के समय में कम कीमत पर राशन दिया जाता है। यदि आप Ration Card के लाभों से अनजान हैं। या फिर आप नए राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं। साथ ही, आप घर बैठे राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggleराशन कार्ड पर मिलने वाले लाभ (Ration Card Benefits)
आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए Ration Card बनवाया जाता है। आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड और पैन कार्ड की तरह राशन कार्ड भी एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। जिसके लिए जिसके जरिए फ्री या बाजारों में कम कीमत पर आसानी से अनाज मिलता है। बता दे, हर राज्य सरकार की ओर से राशन कार्ड पर अलग-अलग स्कीम्स बनाई जाती है। जिनका लाभ जरूरतमंद नागरिक उठा सकते हैं।
राशन कार्ड के लिए पात्रता (Ration Card Eligibility)
- कम से कम आपकी उम्र 18 वर्ष होना जरुरी हैं।
- गरीब रेखा के निचे रहने वाले व्यक्ति को Ration Card मिलता हैं।
- Ration Card के लिए कम से कम आपकी सालाना आय 10 हजार रुपये होनी चाहिए।
राशन कार्ड के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Documents Required for Ration Card)
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी
- एड्रेस प्रूफ
- आय प्रमाण पत्र आदि !
ये भी देखें: Mehndi Designs मिनटों में बनाये मेहंदी के ये आसान डिजाइंस !
राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ? (How to Apply for Ration Card)
राशन कार्ड बनवाने के लिए हर राज्य का अलग-अलग पोर्टल होता है। यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य में रहते हैं । तो रहते https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/Default.aspx इस वेबसाइट पर जाकर Ration Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जबकि, बिहार राज्य में रहने वाले http://epds.bihar.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड बना सकते है। इसके अलावा दिल्ली के लिए आप https://services.india.gov.in/service/detail/application-form-for-new-ration-card-in-delhi राशन कार्ड के लिए अप्लाय कर सकते हैं।
बता दे, आप चाहें तो सरकार की नेशनल वेबसाइट- https://services.india.gov.in/ पर भी जाकर Ration Card के लिए आवेदन दे सकते हैं। साथ ही यहा लॉगिन करके आपको आपका नाम और अन्य डिटेल्स भरनी होगी। मांगे हुई दस्तावेज को सबमिट करने के बाद आप राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।