Hyundai i20 facelift: अब 3डी लोगो के साथ हुंडई की ये धांसू i20 फ़ेसलिफ़्ट कार हुई लॉन्च

Hyundai i20 facelift launched

Hyundai i20 facelift: आखिरकार डई ने अब भारत में i20 फेसलिफ्ट लॉन्च  कर दी है ! इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम क़ीमत 6.99 लाख रुपए से शुरू होती है ! इसके अलावा इसके टॉप वेरीएंट के लिए 11.01 लाख रुपए तक जाती है। ग्राहक इसे नए एमेज़ॉन ग्रे, एटलस वाइट, टाइटन ग्रे, टायफ़ून सिल्वर, स्टारी नाईट और फ़ायरी रेड के छह इक हरे और ब्लैक रूफ़ के साथ एटलस वाइट और ब्लैक रूफ़ के साथ फ़ायरी रेड के दो दोहरे रंग ऑप्शन में उपलब्ध है ! i20 फेसलिफ्ट अब केवल 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ मिलता है।

Hyundai i20 facelift

i20 फ़ेसलिफ़्ट के फ़ीचर्स


हालांकि इसके इंटीरियर डिज़ाइन में कोई बड़े बदलाव नहीं हुए है ! तो इसमें नया थीम और नई सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। साथ ही इसमें फ़्लैट-बॉटम स्टीयरिंग वील, लेदरेट सीट्स और बोस का सात-स्पीकर म्यूज़िक सिस्टम जैसे फ़ीचर्स लैस हैं। सेफ़्टी के लिए इसमें एबीएस के साथ ईबीडी, छह एयरबैग्स, टीपीएमएस, ओटीए, ईएससी, एचएसी, वीएसएम और पीछे पार्किंग सेंसर्स के फ़ीचर्स दिए गए हैं। हुंडई ने i20 facelift में टचस्क्रीन के बेस पर वॉल्यूम कंट्रोल के लिए एक नया फिजिकल नॉब भी दिया है, जो टच बटन के जरिये से चलता था

Hyundai i20 facelift


इसके अलावा अन्य जगहों पर, यह 10.25-इंच टचस्क्रीन, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पेन सनरूफ और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ दिया गया है । इसमें 60+ कनेक्टेड फीचर्स, ओटीए अपडेट, वॉयस कमांड और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी मौजूद हैं।


i20 फ़ेसलिफ़्ट की इक्सटीरियर


हुंडई (Hyundai i20 facelift) ने टचस्क्रीन के बेस पर वॉल्यूम कंट्रोल के लिए एक नया फिजिकल नॉब भी जोड़ा गया है! इसके अलावा फ़ेसलिफ़्ट i20 के इक्सटीरियर में नए 16-इंच के अलॉय वील्स, नया ग्रिल, नए एलईडी हेडलैम्प्स और मुड़े हुए एलईडी डीआरएल्स और बोनेट पर 3डी लोगो दिया गया है।

नई i20 फ़ेसलिफ़्ट का इंजन


i20 facelift केवल पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है ! इस नई i20 में आईएसजी के साथ 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो पांच-स्पीड मैनुअल यूनिट या आईवीटी यूनिट के साथ जोड़ा गया है। यह मोटर 82bhp का पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस पर तीन साल या 1 लाख किलोमीटर (Hyundai i20 price mailage), तक की स्टैंडर्ड वॉरंट मिल रही है।


Hyundai i20 फ़ेसलिफ़्ट की कींमत

Hyundai i20 फ़ेसलिफ़्ट की (Hyundai i20 price in india) शुरुआती एक्स-शोरूम क़ीमत 6.99 लाख रुपए से शुरू होती है ! इसके अलावा इसके टॉप वेरीएंट के लिए 11.01 लाख रुपए तक जाती है।