Hyundai की यह नई धांसू इलेक्ट्रिक कर सिर्फ 18 मिनट में होगी चार्ज

Hyundai Ioniq 5 N

Hyundai Ioniq 5 N : Hyundai Ioniq 5 N, एक नई SUV, जल्द ही लॉन्च करने वाली है। इस में 84kWh की धाकड़ बैटरी सेटअप मिलेगा ।इस कर की खासियत है कि, ये सिर्फ 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी। बता दे कंपनी ने अपनी शानदार कार की घोषणा की है। रिपोर्ट के मुताबिक, Hyundai Ioniq 5 N ग्लोबल मार्केट के बाद भारत में लॉन्च की जाएगी। यह धाकड़ कार डुअल मोटर से 478 kW की पावर जनरेटर करेंगी ।

महज 3 सेकंड में पड़ती है स्पीड

इस कार में 8 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन मिलता हैं। साथ यह डैशिंग फ्रंट लुक्स के साथ आता है। इसके आलावा इस कार में 21-इंच के बड़े व्हील की मिलेंगे । साथ ही कार में डिजिटल डिस्पले, USB-C पोर्ट, वायरलेस चार्जर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा । यह कार महज 3.25 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती हैं । हालाँकि, कंपनी ने इस कार के लॉन्च और डिलीवरी की डेट का खुलासा अभी तक नहीं किया है। इस में स्वचालित ट्रांसामिशन होगा।

मिलता है 584 लीटर का बूट स्पेस

फिलहाल, Hyundai IONIQ 5 उपलब्ध है। यह एक 5 सीटर SUV कार है जिसमे 584 लीटर का बूट स्पेस है। साथ ही 50kW चार्जर मिलता है जो की, कार को एक घंटे में चार्ज कर लेता है। इस कार का एक्स शोरूम कीमत 45.95 लाख रुपये है। जो 3 कलर ऑप्शन के साथ आती है। यह कार सिंगल चार्ज पर 631 किमी तक चल सकती है। साथ ही कार में स्वचालित ट्रांसमिशन है। IONIQ 5 कार में 72.6 kWh की बैटरी क्षमता है। यह कार 214.56 bhp की पावर जनरेट करती है। 11 किलोवाट AC चार्जर कार को पूरी तरह से चार्ज करने के लिए 6 घंटे 55 मिनट लेती हैं ।

12.3 इंच का इनपुट स्टेटमेंट सिस्टम

कार में मिलता है 12.3 इंच का इनपुट स्टेटमेंट सिस्टम यह कार 5 सीटर की है। यह कार बाजार में मौजूद Volvo XC40 Recharge और Kia EV6 जैसे कार को टक्कर देती हैं। कार में सुरक्षा के लिए छह एयरबैग मिलते हैं। जिसमे 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम इसमें शामिल है। कार में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जर मिलता है। साथ ही कार में इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल मौजूद है, जो अचानक मोड़ने पर चारों पहियों को अपने आप कंट्रोल करता है।