Indian Railways Scheme:अब यात्रियों को 20 रुपये में मिलेगा भर पेट खाना ! Indian Railway की खास पेशकश देखें स्किम

Indian Railways Scheme

Indian Railways Scheme: देश में ज्यादातर लोग हवाई जहाज या अन्य वाहनों की तुलना में एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए ट्रेन में ज्यादा सफर करते है ! वहीं सफर को और भी किफायती बनाने के लिए Indian Railways ने यात्रियों के लिए एक खास स्कीम पेश की है ! इस Indian Railways Scheme के तहत यात्रियों को ट्रेन के दौरान भर पेट खाना खाने के लिए मिलने वाला है । भारतीय रेलवे की ओर से एक नई स्कीम की शुरुआत की जा रही है, जो यात्रियों बहुत ही कम रुपये में खाना मिलेगा ! चलिए डिटेल में जानते है !

Indian Railways Scheme


केवल 20 रुपये में मिलेगा भर पेट खाना

भारतीय रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों को कम कीमत पर यात्रियों का खाना उपलब्ध किया जाएगा। इसे लेकर Indian Railways ने एक नयी स्कीम लांच की है ! इस स्किम के तहत अब मात्र 20 रुपये में पेट भर खाना मिलने वाला है ! स्कीम के तहत यात्रियों को 20 रुपये और 50 रुपये में खाने का पैकेट दिया जायेगा !

खाने के पैकेट में ये होगी डिशेज


भारतीय रेलवे ने अपनी नई स्कीम के तहत 20 रुपये और 50 रुपये में खाने का पैकेट देने का फैसला लिया है। इनमें उत्तर भारत और दक्षिण भारतीय के डिशेज मिलेंगी। इसके अलावा इन खाने के पैकेट में पाव भाजी और पूड़ी-सब्जी के अलावा आपको दक्षिण भारतीय के व्यंजनों भी मिलेंगे।

फूड पैकेट 350 ग्राम तक का मिलेगा


इस स्कीम के तहत फूड पैकेट 350 ग्राम तक का मिलेगा ! यह फूड पैकेट 20 से 50 रुपये तक दिया जायेगा । इसके 50 रुपये वाले पैकेट में 350 ग्राम तक भोजन मिलने वाला है। जिसमेआपको खिचड़ी, छोले- भटूरे, छोले चावल, मसाला डोसा, राजमना- चावल और पाव भाजी जैसे व्यंजनों को ऑर्डर करने का मौका मिलने वाला है । साथ ही आईआरसीटीसी जोन को रेलवे की ओर से पैक्ड पानी भी देने की सलाह दी है।

Indian Railways के इस स्कीम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को होगा ! केवल 20 और 50 रुपये के खाने से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की जेब पर भार काम पड़ेगा । रेलवे स्टेशन पर मिलने वाले खाने की कींमत बहुत जिसकी कीमत काफी ज्यादा होती है। हालांकि, इस स्कीम से ऐसे लोगों के लिए 20 से 50 रुपये में भर पेट खाने की सुविधा हो सकेगी।

यहाँ शुरू हुई ये स्कीम

इस स्कीम का लाभ जनरल बोगी के यात्रियों को सबसे ज्यादा मिलेगा ! भारतीय रेलवे ने पहले 64 स्टेशनों पर इस स्कीम की शुरुआत की गई है। इसके अलावा स्कीम के शुरुआत में 6 महीने के ट्रायल पर शुरू किया जाएगा। हालांकि, बाद में इस सर्विस को भारत के सभी रेलवे स्टेशनों पर शुरू किया जा सकता है। इस स्कीम की खासियत है कि इसका लाभ सबसे ज्यादा को मिलेगा।