JioCinema ने इस साल अपने ओटीटी सेक्टर के तापमान को गर्म करने की तैयारी शुरु कर दी है। बता दे जियो फिल्म फेस्टिवल 29 सितंबर से षुरू किया जाने वाला है, जिसमे सिनेप्रेमियों को एंटरटेनमेंट के साथ एक्शन का तड़का देखने को मिलने वाला है ! आपके जानकारी के लिए बता दे Jio Studios ने कुछ महीने पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी ! Jio Studios ने 100 से ज्यादा प्रोजेक्ट लाइनअप किये है लेकिन अभी तक कुछ चुनिंदा फिल्मो और वेब सीरीज की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है ! चलिए जानते है upcoming movies october 2023 list और शो के बारे में !
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggleजियो सिनेमा फिल्म फेस्टिवल में एक दमदार फिल्म का प्रदर्शन किया गया है जिसमे एक भारतीय मुस्लिम महिला के बारे में बताया गया है ! इसके अलावा उस मुस्लिम महिला के परशानी के बारे में बताया गया है ! फिल्म (jio cinema october 2023 list) के बारे में जानकारी निचे दी गयी है !
IMDb रेटिंग – NA
स्टार कास्ट – शाज़िया इकबाल और सारा हाशमी
रिलीज डेट – 1 अक्टूबर को होगी
‘जरा हटके जरा बचके’
बता दे विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘Zara Hatke Zara Bachke’ शुक्रवार 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज जो गयी है । वहीं, अभी उम्मीद की जा रही है कि अब Zara Hatke Zara Bachke यह फिल्म ओटीटी पर इस मंथ JioCinema पर रिलीज हो सकती है। हालांकि, अभी इसका ऑफिशियल ओटीटी रिलीज डेटा की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
यह भी देखें : अब गूगल दे रहा है लोन, किया बड़ा ऐलान !
इसकी IMDb रेटिंग – 6.5
स्टार कास्ट – विक्की कौशल और सारा अली खान
रिलीज डेट – अक्टूबर 2023
JioCinema पर October 2023 आने वाली वेब सीरीज और टीवी शो
jio cinema upcoming web movies:हर साल की तरह समलान खान इस साल भी लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 17 को होस्ट करते हुए नज़र आएंगे ! समलान खान एक बार फिर टेलीविजन स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है ! प्रोमो में देखा सकता है कि सलमान खान का लुक कुछ अलग देखने को मिल रहा है !
यह भी देखें; ठंड में गीजर की जगह Instant Tap Heater का करें इस्तेमाल ! नल खोलते ही उबाल देगा पानी !
IMDb रेटिंग -NA
स्टार कास्ट – सलमान खान
रिलीज डेट– 15 अक्टूबर को होगी
Jio Cinema की आने वाली फिल्में
- Dunki
- Bhediya 2
- Stree 2
- Section 84
- Hisaab Barabar
- BlackOut
- Baramulla
- Mrs.
Jio Cinema की आने वाली वेब सीरीज (jio cinema upcoming web series)
- Laal Batti
- Union: The Making of India
- Doctors
- A Legal Affair
- Ishq Next Doorj
- Do Gubbare
- Moonwalk