Loan EMI: नहीं चुका पा रहे बड़ा लोन , तो घबराएं नहीं, आ गया बड़ा अपडेट

Loan EMI

Loan EMI:आज के इस महंगाई के इस समय में बहुत ही कम ऐसे लोग होंगे जिन्होंने पर्सनल Loan न लिया हो ! हर कोई अपनी जरुरत के हिसाब से कोइन न कोई लोन लेता है ! Loan में मिलने तो ज्यादा समस्या नहीं आती है लेकिन Loan की EMI भरने में एक बोझ सा लगने लगता है ! कई लोग इस EMI के बोझ से दब जाते है ! अगर आपने भी कोई बड़ा लोन लिया है और EMI भरते भरते बोझ से दब गए है तो यह खबर आप ही के लिए है ! यह खबर आपकी Loan EMI को बोझ थोड़ा बहुत हल्का कर सकती है ! दरअसल आरबीआई ( RBI rule ) एक ऐसा नियम आया है जिससे आपको राहत मिल सकती है ! चलिए विस्तार से जानते है RBI rule बारे में !

Loan EMI

आरबीआई का ये नियम है नियम (RBI rules)

आरबीआई ( RBI rule) लोन के बोझ को झेल रहे ग्राहकों के लिए एक रीस्ट्रक्चर पॉलिसी लेकर आई है ! जिससे काफी हद तक Loan की इस समस्या से आपको राहत मिल सकती है ! बता दे यह पॉलिसी बहुत पहले से आ चुकी है लेकिन बहुत से लोगो को इस पालिसी के बारे में पता नहीं है ! जिससे इस पालिसी का फायदा नहीं उठा पाते है !

रीस्ट्रक्चर पॉलिसी क्या है ?

आइये इस पालिसी के बारे में एक उदाहरण देकर समझते है ! मान लीजिये आपने 3 लाख का लोन लिया है ! और आप इसकी EMI नहीं भर पाए तो आप रीस्ट्रक्चर पॉलिसी का इस्तेमाल कर सकते है ! इसके लिए आप इस लोन को दो भागो में डिवाइडेड कर सकते है ! जैसे की 3 लाख का पहला भाग 1.5 लाख का होगा और दूसरा भाग 1.5 लाख का होगा ! इसके पहले भाग तो आप अभी के नियम के हिसाब से ही भुगतान कर सकते है ! लेकिन दूसरे भाग को रीस्ट्रक्चर करा सकते है ! यानी की आप एक बार फिर से EMI और उसके टाइम पीरियड में बदलाव कर सकते है ! ऐसा करने से आपको राहत मिल सकती है !

यह भी देखें: 5 लाख की मशीन से कमा सकते 1 लाख रुपए महीने, जानें सब्सिडी लोन के बारें में

डिफॉल्ट करने की समस्या से बच सकते है

रीस्ट्रक्चर करने से आपको बोझ काफी हल्का तो हो जाता है साथ में आप डिफॉल्टर होने से भी बच जायेंगे ! आपका अगर क्रेडिट स्कोर ख़राब रहा तो बैंक ब्लेकलिस्ट कर देता है ! डिफॉल्टर समस्या से आप घिरने लगते है ! इसीलिए हमेश यह ध्यान रखे कि आपने जो भी लोन लिया है, बिना किसी डिफॉल्ट के सबसे पहले भुगतान कर देवे !