ODI World Cup History:वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में भारत की सबसे बड़ी हार, देखें किस टीम ने दी थी 202 रनो की सबसे बड़ी हार

odi world cup history

ODI World Cup History: आने वाले 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुर होने जा रहा है ! इस पल का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है ! जबाता दें पिछले दोनों वर्ल्ड कप सीजन (ODI World Cup History) में भारत ने जबरस्त प्रदर्शन किया था इसके बावजूद भी भारतीय टीम खिताब नहीं जित पायी थी ! पिछले दोनों वर्ल्ड कप सीजन में भारत को हार का सामना करना पड़ा था ! इसी के चलते भारतीय टीम टूर्नामेंट से बहार’हो गयी थी ! लेकिन क्या आप जानते है कि भारत की सबसे बड़ी हार किस वर्ल्ड कप में हुई थी ! आइये जानते है !

यह भी देखें: गरीबी से मिलेगा छुटकारा ! लाल किताब के अचूक उपाय

odi world cup history

वर्ल्ड कप 1975 का सबसे पहला मुकाबला

साल 1975 में वनडे वर्ल्ड कप की शुरूआती की गयी थी ! बता दें पहले ही वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup History) में भारत को सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी थी ! यह मैच वर्ल्ड कप का पहला मैच था जो भारत और इंग्लैंड के बीच में खेला गया था ! इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 4 विकेट खोकर भारत के सामने 334 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था ! इंग्लैंड की तरफ से डेनिस एमिस ने 147 गेंदों में 137 रनों की बेहतरीन परफॉरमेंस दी थी ! साथ ही कीथ फ्लेच ने धुआँधार 68 रन बनाये थे ! बता दे भारत के लिए यह लक्ष्य इतना आसान नहीं था ! 1975 के उस समय में 334 रनो का लक्ष्य काफी बड़ा मन जाता था !

यह भी देखें: Sapna Chaudhary के देसी ठुमको ने दर्शको को किया घायल

भारत को मिली थी 202 रनों की सबसे बड़ी हार

जब भारतीय टीम 335 रनो के लक्ष्य का पीछा करने तो उस समय सुनील गावस्कर ने 36 रन और गुंडप्पा विश्वनाथ ने 37 रनों की पारी खेली थी ! उस समय भारत की तरफ से कोई भी बल्लेबाज़ अच्छा स्कोर नहीं बना पाया था ! यह कारवा चलते रहा और भारत के एक विकेट गिरने के बाद लगातार विकेट गिरते चले गए ! इसी के चलते भारत यह मुकाबला 202 रनो से बुरी तरह हार गया था ! और यह शर्मनाक हार का रिकॉर्ड भारत  (ODI World Cup History)के नाम दर्ज हो गया !