Redmi 13 5G धांसू फ़ोन इंडिया में हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स

redmi 13 5g

Redmi 13 5G: Redmi 13 5G फोन इंडिया में लॉन्च हो गया है। 8GB RAM, 108MP Camera और 5030mAh Battery की ताकत से लैस इस फोन ने लो बजट

Redmi 13 5G: Redmi 13 5G फोन इंडिया में लॉन्च हो गया है। 8GB RAM, 108MP Camera और 5030mAh Battery की ताकत से लैस इस फोन ने लो बजट सेग्मेंट में एंट्री ली है। बता दें, रेडमी 13 5जी की कीमत सिर्फ 13999 रुपये से शुरू होती है। चलिए जानते हैं Redmi 13 5G प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में..

Redmi 13 5G प्राइस और ऑफर्स

redmi 13 5g

रेडमी 13 5G फोन भारत में 6जीबी रैम और 8जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ है, जिसका मूल्य 13,999 रुपये है, जबकि 8जीबी मॉडल 15,999 रुपये का है। बता दें, शुरुआती सेल में कंपनी 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट देगी, फिर रेडमी 13 5G इफेक्टिव 12,999 रुपये और 14,999 रुपये होगा।

Redmi 13 5G का डिजाइन

  • रेडमी 13 5जी फोन क्रिस्टल ग्लास डिजाइन पर बनाया गया है, जिसकी बैक और फ्रंट पैनल्स पर ग्लास लेयर है।
  • कम्पनी का दावा है कि यह श्रेणी में एकमात्र 5जी स्मार्टफोन है जो दो पक्षीय ग्लास सपोर्ट करता है।
  • फोन के गोल रियर पैनल पर एक फ्लैश लाइट सेटअप और दो कैमरा सेंसर हैं।
  • रियल फ्रेम में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हैं।
  • इसके उपरी फ्रेम पर 3.5एमएम जैक और नीचले फ्रेम पर यूएसबी पोर्ट दिए हुए है।
  • रेडमी 13 5जी stylish Orchid Pink, Black Diamond और Hawaiian Blue कलर में खरीदा जा सकेगा।

Redmi 13 5G की स्पेसिफिकेशन्स

शानदार डिस्प्ले

Redmi 13 5G में पंच-होल फ्लैट पैनल स्क्रीन है। यह मोबाइल 6.79 इंच की 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली FHD+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है, जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर रन करती है। कंपनी ने इसे Wet Finger Touch Display का नाम दिया है जिसे गीले हाथों से भी चलाया जा सकता है। वहीं स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट मिलता हैं।

पावरफुल परफॉर्मेंस

रेडमी 13 5जी फोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया है जो HyperOS के साथ मिलकर करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 4नैनोमीटर फे​ब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है जो 1.95GHz से लेकर 2.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस में एड्रेनो 613 जीपीयू शामिल है।

कमाल का कैमरा

रेडमी 13 5जी में डुअल रियर कैमरा के साथ फोटोग्राफी कर सकते है। 108MP Samsung ISOCELL HM6 मेन सेंसर, जो एफ/1.75 अपर्चर पर रन करता है। साथ ही, रियर कैमरा सेटअप में 2 MP macro लेंस है। Redmi 13 5G में 13MP selfie कैमरा है, जो एफ/2.45 अपर्चर पर रन करता है।

तगड़ी बैटरी

Redmi 13 5G फोन में बड़ी 5030mAh बैटरी दी गई है, जो पूरी तरह से चार्ज करने पर लगभग दो सप्ताह से अधिक का स्टैंडबाय टाईम दे सकती है। इसके अलावा, नया फोन 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है, जो बैटरी को 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज कर सकता है।