Smart Underwear: टेक्नॉलजी युग में एक से बढ़कर एक खोज होते रहती है ! आज के इस टेक यूग में कुछ ऐसी तकनीक आती रहती है जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते है ! अमेरिकी सरकार कुछ ऐसा ही करने जा रही है ! अमेरिकी सरकार इन दिनों 22 मिलियन डॉलर खर्च कर कुछ ऐसा करने जा रही है जिसके बारें में जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। जी हां अमेरिकी सरकार की ओर से ऐसा अंडरवियर लाया जा रहा है जो एक तरह का सर्विलांसर होगा !
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggleअमेरिकी सरकार स्मार्ट शर्ट, स्मार्ट पैंट और अंडवियर बना रही है। जिसके के जरिए वीडियो, ऑडियो और लोकेशन को ट्रैक कर सकेंगे। जिसके लिए अमेरिकी सरकार 22 मिलियन डॉलर खर्च कर रही ! मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इसके लिए डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस द्वारा एक्टिव स्मार्ट टेक्सटाइल (AST) में सबसे बड़ा निवेश किया गया है आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं
Smart Underwear क्या है?
Smart E-Underwear को सिक्योरिटी और डिफेंस के लिए बनाया जा रहा है जिसमे स्मार्ट शर्ट, स्मार्ट पैंट और अंडवियर जैसे रेडी टू वियर सर्विलांस क्लोदिंग शामिल है । जिसके जरिये वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग हो सकेगी ! इतना ही नहीं इस अंडरवियर को नॉर्मल कपड़ों की तरह ही आसानीसे धोया जा सकता है !
सर्विलांस कपड़े
इन सर्विलांस कपड़ो (smart underwear intelligence) के लिए अमेरिकी सरकार ने 22 मिलियन डॉलर खर्च किए है जिसमे स्मार्ट शर्ट, स्मार्ट पैंट और अंडवियर जैसे रेडी टू वियर सर्विलांस क्लोदिंग शामिल है ये ऐसे कपड़े होंगे जिनमें वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग जैसी फीचर्स से लैस होंगे । इतना ही नहीं इसके जरिये ही लोकेशन डेटा को भी ट्रैक किया जा सकता है !
इस तरह के स्मार्ट कपड़ो का उसे राष्ट्रीय सुरक्षा समेत और भी अन्य उद्देश्यों के लिए किया जाता है ! इन स्मार्ट कपड़ो को एक्टिव स्मार्ट स्मार्ट इलेक्ट्रिकली पावर्ड एंड नेटवर्क्ड टेक्सटाइल सिस्टम प्रोग्राम के नाम से जाना जाता है । इन स्मार्ट कपड़ों से पता चल सकेगा किआप किस लोकेशन पर मौजूद है और और आप उस लोकेशन पर क्या कर रहे है । इसके अलावा यह वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम होगा ! इन स्मार्ट कपड़ो की सबसे खास बात यह है कि इन स्मार्ट कपड़ो को नार्मल कपड़ो की तरह ही आसानी से धोया का जा सकता है! किसी भी तरह धोने से इसम कोई नुकसान नहीं होगा !
स्मार्ट कपड़ों सुरक्षा के उद्देश्य से लाया जायेगा
इन स्मार्ट कपड़ों (smart underwear) को सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को निगरानी के साथ सुरक्षा देने के लिए होगा। फिलहाल, इसे लाने के लिए काम चल रहा है, हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई डिटेल सामने नहीं आयी है