10 दिनों की बैटरी लाइफ वाली Amazfit Bip 5 स्मार्टवॉच हुई लॉन्च

कंपनी ने अपनी नयी Amazfit Bip 5 स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया है

स्मार्टवॉच में 1.91-इंच LCD डिस्प्ले मौजूद है। यह एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ 2.5D टेम्पर्ड ग्लास से लैस है

Amazfit Bip 5 स्मार्टवॉच में 300mAh की बैटरी मौजूद है  जिसमे 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है

यह तीन कलर ऑप्शन  क्रीम व्हाइट, पेस्टल पिंक और सॉफ्ट ब्लैक कलर शेड्स में उपलब्ध है

यह स्मार्टवॉच साइकिल चलाने, दौड़ने, चलने और तैरने सहित 120 से अधिक खेल मोड को ट्रैक कर सकती है

वही इसमें कई स्मार्ट हेल्थ मॉनिटर जैसे ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, हृदय गति ट्रैकर और बायोट्रैकर 3 सेंसर का उपयोग करके तनाव मॉनिटरिंग से भी लैस है

इसके अलावा स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ पर कनेक्टेड स्मार्टफोन से कॉल रिसीव करने के लिए एक इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर भी मौजूद है

यह स्मार्टवॉच म्यूजिक कंट्रोल, इवेंट रिमाइंडर, टू-डू लिस्ट, स्मार्ट नोटिफिकेशन और फाइंड माई फोन जैसे फीचर्स से लैस है 

भारत में Amazfit Bip 5 की कीमत 7,499 रुपये रखी गयी है ! यह स्मार्टवॉच अमेज़न के माध्यम से बेची जाएगी।