Apple का छप्परफाड़ ऑफर, आधी कीमत पर मिल रहे Airpods, देखें पूरी डिटेल

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के बाद अब तमाम कंपनियां अपने प्लेटफॉर्म पर छप्परफाड़ डिस्काउंट दे रही है 

ऐसे ही कुछ ऑफर Apple भी ऑफर कर रहा है. एक ऑफर के तहत कंपनी Airpods को आधी कीमत पर सेल कर रही  है. वहीं कई मैक मॉडल्स पर 10 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है

बता दें कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स  पर खुद डिस्काउंट पर बेच रही हैं, जिसके चलते आप सस्ते में कई प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं.

दिवाली ऑफर के तहत कंपनी लाइटनिंग केबल वाले Apple Airpods (3rd Gen), मैगसेफ चार्जिंग केस वाले AirPods (3rd generation) और Airpods Pro (2nd Gen) को सस्ते में सेल किया जा रहा है .

इन डिवाइसेस को आप आधी कीमत पर खरीद सकते है .बता दें  ऐपल ने ये ऑफर अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है.

हालांकि, ये ऑफर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. इन्हें आप iPhone 14 और iPhone 14 Plus के साथ खरीदेंगे, तो आपको इसका  बेनिफिट मिलेगा