क्या हमे  डाइट कोक पीना चाहिए ?

एस्पार्टेम के संभावित स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में WHO क्या कहता है?

एस्पार्टेम एक कम कैलोरी वाला आर्टिफिशियल स्वीटनर है !

जो चीनी से लगभग 200 गुना अधिक मीठा होता है.

 यह एक सफेद, गंधहीन पाउडर और दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला कृत्रिम स्वीटनर है.

सोडा, कोल्ड ड्रिंक्स, च्यूइंग गम और आइसक्रीम समेत सैकड़ों खाने-पीने की चीजों में इस्तेमाल जाता है

 WHO ने आर्टिफिशियल स्वीटनर  एस्पार्टेम 300 से अधिक कैंसर पैदा करने वाले एजेंटों की श्रेणी में शामिल हो गया है !

रिसर्च में इस बात के सीमित साक्ष्य मिले हैं कि एस्पार्टेम के कारण मनुष्यों में कैंसर हो सकता है.

हालांकि इंटरनेशनल एजेंसी ने कहा कि कम मात्रा में इसका सेवन करने से कोई बड़ा खतरा नहीं है