Ather लहराया परचम झन्नाटेदार लुक के साथ लॉन्च किए 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ather एनर्जी के पोर्टफोलियो में अब दो के बजाय अब तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं हो गए है
उनमें से Ather 450S को 2.9 kWh बैटरी के साथ नया लॉन्च किया गया
न्य अन्य दो स्कूटर Ather 450X हैं जिनमें नई 2.9 kWh बैटरी और मौजूदा 3.7 kWh की बैटरी है
Ather 450S की कीमत रु. 1,29,999 और इसमें भारत का पहला डीपव्यू डिस्प्ले मौजूद है
कंपनी अपना प्रो पैक ऑफर कर रही है इसकी कीमत रु. ather 450S के लिए 14,000 रपये और ather 450X 2.9 kWh मॉडल के लिए 16,000 रपये और 3.7 kWh मॉडल के लिए 23,000 हैं
2.9 kWh बैटरी के साथ 450X की डिलीवरी अगस्त के तीसरे सप्ताह में शुरू होगी
नए Ather 450S की डिलीवरी अगस्त के आखिरी सप्ताह में और अंत में, Ather 450X 3.7 kWh बैटरी की डिलीवरी अक्टूबर में शुरू होगी
इसमें नया स्विचगियर, फॉलसेफ फीचर, ईएसएस और कोस्टिंग रिजनरेशन शामिल हैं इनकी कींमत 1.3 लाख से 1.68 लाख के बिच हैं