Audi ने चुपके से लॉन्च कर दी Audi Q5 Limited Edition कार 

ऑडी ने Q5 का एक नया Audi Q5 Limited Edition मॉडल लॉन्च कर दिया है. इस एडिशन को 69.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के साथ लांच किया गया है.

इस कार में ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज और ब्लैक ऑडी रिंग्स तथा रूफ रेल्स मौजूद है . इसमें फ्रंट सिंगलफ्रेम ग्रिल सिग्नेचर वर्टिकल स्ट्रट्स मिलते है. हालांकि, ओवरऑल डिजाइन में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं है

इसके डैशबोर्ड और कंसोल को पूरी तरह से काले रंग में मिलते है जबकि सीटों पर ओकापी ब्राउन के स्टाइलिश शेड के साथ लेदर और लेदरेट कॉम्बिनेशन अपहोल्स्ट्री मौजूद है.

इसके अलावा इसमें 5 लिमिटेड एडिशन में ऑल-एलईडी हेडलाइट्स, पैनोरमिक ग्लास सनरूफ, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 30 कलर एंबियंट लाइटिंग, पावर्ड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स शामिल है 

इसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, की-लेस एंट्री, सेंसर-कंट्रोल्ड बूटलिड और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है.

Q5 लिमिटेड एडिशन में 2.0-लीटर TFSI पेट्रोल इंजन मिलता है,  जिसको 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

बता दे  6.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है . जिसकी टॉप स्पीड 240 किमी प्रति घंटा है.

इसमें सुरक्षा के लिए 8 एयरबैग और पार्किंग एड प्लस के साथ पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स से लैस है

इसके अलावा  इसमें 19 स्पीकर वाला B&O प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलता  है