Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रही तगड़ी छूट, यहां देखें ऑफर 

Bajaj Auto ने त्योहारी सीजन के चलते  कर्नाटक और तमिलनाडु राज्यों के लिए Chetak electric scooter पर विशेष छूट देने ऐलान कर दिया है

आप ऑफर्स के साथ  इस इलेक्ट्रिक को 1.15 लाख एक्स-शोरूम की आकर्षक कीमत पर खरीद सकते है

यह  Bajaj Chetak की नई अपडेट एथर 450एस, ओला एस1 एयर, टीवीएस आईक्यूब से तुलना में इसको काफी सस्ती बनती  है

हालांकि बजाज ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि  वह अन्य शहरों में भी विशेष ऑफर को लागू करेगा या नहीं 

चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जबकि इसका पावर 4.2 kW (5.3 bhp) और 20 Nm के पीक टॉर्क के लिए ट्यून की गई PMS इलेक्ट्रिक मोटर से मिलता है।

कंपनी Bajaj Chetak एक बार चार्ज करने पर 108 किमी  तक की एआरएआई-प्रमाणित रेंज का दावा करती  है, जबकि इसकी वास्तविक रेंज 90 किमी है।

इस स्कूटर को स्लो चार्जिंग के जरिए पांच घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है, हालाँकि इसमें फास्ट चार्जिंग नहीं दी गई  है।