बजाज की यह Bajaj Platina 100 स्टाइलिश बाइक सड़क पर 70 kmpl तक की माइलेज देती है बात दे यह बाइक बहुत से कलर ऑप्शन में मिलती हैं
Bajaj Platina 100 की शुरुआती कीमत 67808 हजार रुपये एक्स शोरूम है। इसके अलावा आप इस बाइक को महज 8000 रुपये जमा करके किस्तों पर घर ले जा सकते हैं।
इसके लिए आपको तीन साल के लिए 9.7 फीसदी ब्याजदर के साथ मंथली 2381 रुपये, तीन साल तक देने होंगे। बता दे किस्त के अमाउंट को आप अपने हिसाब से तय कर सकते हैं।
यह बाइक चार कलर ऑप्शन Black & Red, Black & Silver, Black & Gold, और Black & Blue में आती है। साथ ही इस बाइक में हैलोजन हेडलाइट और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट (डीआरएल) मौजूद हैं।
Bajaj Platina 100 में 102 cc का DTS-i इंजन मिलता है। जो की एक एयर कूल्ड इंजन है ! यह इंजन सिंगल सिलेंडर के साथ मिलता है, जिससे बाइक ओवरहीट नहीं होती है
दावा किया गया है कि यह बाइक सड़क पर 7.9 PS की पावर देती है जो 8.3 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक में 4 स्पीड ट्रांसमिशन दिए गए है
इसके अलावा इस बाइक में ओडोमीटर रीडिंग, ईंधन का लेवल और टर्न इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही बाइक में 11 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मौजूद है।
इस बाइक का कुल वजन 117 kg का है जो 200 mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है, जिससे मोड़ वाली जगहों से इसे आसानीसे निकाला जा सकता है