बजाज ऑटो जल्द ही बाजार में अपनी सबसे बड़ी Bajaj Pulsar NS400 को पेश करने की तैयारी कर रही है हालांकि, इसके बारे में कंपनी ने किसी डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है
लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह नई मोटरसाइकिल बजाज पल्सर NS400 नाम से बाजार में उतर सकती है. इसे 2024 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है
नई Bajaj Pulsar NS400 सभी पल्सर रेंज में सबसे ऊपर होने की उम्मीद है . रिपोर्ट्स के मुताबिक नई पल्सर NS400 मौजूदा परिमीटर चेसिस पर आधारित हो सकती है
नई पल्सर NS400 में 373cc दमदार इंजन मिल सकता है जो कि 40hp जनरेट करता सकता है
इस नई NS400 का वजन 193 किलोग्राम डोमिनार से कम होने की उम्मीद की जा रही है
बता दे इस नई बजाज पल्सर NS400 को डोमिनार 400 के नीचे पोजिशन किया जाने वाला है
नई बाइक NS400 की कीमत 2 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है जो कि भारत में सबसे सस्ती 400cc बाइक हो सकती है