क्रिकेट में जैसे सभी टीमों के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग भी अब सभी टीमों की ताकत साबित होने लगी हैं
इसका नजरा सभी को विश्व कप 2023 में देखने को मिल रहा हैं
भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से लेकर हर टीम के फील्डरों द्वारा टूर्नामेंट में शानदार फील्डिंग कर रही है
हम बात कर रहे है न्यूजीलैंड टीम के धाकड़ ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर ने विश्व कप 2023 में अपनी फील्डिंग से काफी प्रभाव छोड़ा हैं।
हम बात कर रहे है न्यूजीलैंड के पावरफुल ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर की, जो अपनी फील्डिंग से फैंस का दिल जीत रहे हैं|
बता दें विराट कोहली को पछाड़कर फील्डिंग की रेस में सैंटनर विश्व कप 2023 में बेस्ट फील्डर बन गए है !
इससे 6 मैच पहले आईसीसी के द्वारा विश्व कप 2023 में विराट कोहली को बेस्ट फील्डर चुना गया था।
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर ने विश्व कप में छह मैचों में केवल चार कैच पकड़े हैं, जिससे मैदान पर उनका प्रभाव उससे कहीं ज्यादा है
बता दें सैंटनर ने अपनी धाकड़ फील्डिंग से अपनी टीम के लिए 9 रन भी बचाए हैं। इसके अलावा सेंटनर दबाव रेटिंग, अच्छे थ्रो और रन आउट के प्रयास की श्रेणियों में भी पहले नंबर पर हैं।