10 लाख से कम कीमत वाली ये धांसू गाड़ियां देती है 25 का माइलेज 

आज हम कम कींमत में ज्यादा माइलेज वाली कारो के बारें में बताएँगे जो 10 लाख रुपये से भी कम कीमत में मिलती हैं।

 आइए जानते है  हर फैमिली की पहली पसंदीदा कारो के बारे में 

Tata Nexon इस धांसू कार में 350 लीटर का बड़ा बूट स्पेस के साथ  24 Kmph की हाई माइलेज देती है। यह कार शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपये एक्स शोरूम में उपलब्ध है 

Maruti Brezza इस कार के सीएनजी वर्जन में  25.51 kmpl की माइलेज मिलता है।  Maruti Brezza की शुरुआती कीमत 8.29 लाख रुपये एक्स शोरूम है

Hyundai i20 कार की शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपये में मिलती है ।  इस कार  में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मौजूद है 

Tata Punch यह कार सीएनजी और पेट्रोल दोनों ऑप्शन उपलब्ध हैं। इसका सीएनजी वर्जन 26.99 km/kg की माइलेज देती है  कार का सीएनजी वर्जन 7.10 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है