Samsung
यूजर्स की हुई बल्ले बल्ले! फ़ोन पर अब बिना बोल दे पाएंगे जवाब
एप्पल की तरह सैमसंग भी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स को लाते रहता है
वहीं हाल ही में कंपनी ने एक ऐसा ही फीचर पेश किया था जिसका इस्तेमाल करके आप बिना कॉल उठाए भी किसी की कॉल का जवाब आसानीसे दे सकते हैं
हालांकि उस वक्त कंपनी ने इस फीचर को भारत में लॉन्च नहीं किया था लेकिन अब इस फीचर को सभी के लिए रोल आउट कर दिया गया है
बता दें इस फीचर का नाम बिक्सबी टेक्स्ट कॉल (Bixby Text Call) है जो सैमसंग के स्मार्ट असिस्टेंट बिक्सबी के मदत से काम करता है
जिसके जरिये अब आप बिना बोले किसी भी कॉल का जवाब दे सकते हैं। जी हॉ सुनकर थोड़ा अजीब सा लग रहा होगा लेकिन यह बात सच है।
बता दें इसके लिए सबसे पहले आपको किसी मैसेज को टाइप करके रखना होगा या आप उसी वक्त भी कोई मैसेज भी लिख सकते हैं।
जिसके बाद ये फीचर लिखे हुए टेक्स्ट को स्पीच में बदल कर कॉल करने वाले को आटोमेटिक आपका जवाब देगा।
इसमें खास बात यह है कि ये फीचर सामने वाला व्यक्ति क्या बोल रहा है उसे भी ये फीचर टेक्स्ट में बदल कर आपको दिखाएगा। जिससे आप उसका सही जवाब दे पाएंगे