BMW i7 M70 xDrive और BMW 740d M स्पोर्ट भारत में हुई लॉन्च

भारतीय बाजार में BMW ने अपने दो वेरिएंट लॉन्च कर दिए है, जिसमे  i7 M70 xDrive और 740d M स्पोर्ट शामिल है। 

BMW 740d M कार की कीमत 1.81 करोड़ एक्स-शोरूम रखी गयी है। वहीं i7 M70 xDrive की कीमत 2.50 करोड़ एक्स-शोरूम  है। 

नई BMW 740d M स्पोर्ट में 3.0-लीटर, छह-सिलेंडर डीजल इंजन मौजूद है जो 286bhp का आउटपुट और 650Nm तक का टॉर्क जनरेट करता है।

इसके अलावा इसमें एक 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है जो 18bhp और 200Nm तक का टॉर्क जनरेट करती है।

नई BMW 740d M  में आठ स्पीड का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मौजूद है। यह  कार महज 6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।

फीचर के तौर पर कार में हाइलाइट्स में बीएमडब्ल्यू क्रिस्टल लाइट्स और स्वारोवस्की क्रिस्टल के साथ एलईडी डीआरएल दिया गया  है।

कार में  एडाप्टिव एयर सस्पेंशन, एम स्पोर्ट डिजाइन पैकेज, ऑटोमैटिक टेलगेट, कम्फर्ट एक्सेस सिस्टम, दूसरी ऒर में बैठने वालों के लिए 31.3 इंच की स्क्रीन मौजूद है।

वही BMW i7 M70 xDrive की  250 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड है जो महज 3.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। यह कार 660hp का आउटपुट और 1,100Nm का टॉर्क जनरेट करती  है

इसमें लिथियम-आयन रिसाइक्लेबल बैटरी मौजद है जिसकी कुल क्षमता 101.7kWh है जो 560 किमी (WLTP) तक की रेंज देती है

BMW i7 M70 xDrive इंस्टॉलेशन के साथ एक  BMW वॉलवॉक्स चार्जर मिलता है।जिसको 22kW तक सुरक्षित और आराम से आप इसे घर पर भी चार्ज किया जा सकता है