सिंगल चार्ज पर 440 किमी दौड़ने वाली BMW iX1 इलेक्ट्रिक SUV हुई लॉन्च 

BMW ने ग्लोबल लेवल पर अपनी  इस  BMW iX1 इलेक्ट्रिक कार को दो वेरिएंट के साथ लांच कर दिया है.  जो एक बार चार्ज होकर 440 किमी दौड़ है

BMW iX1 में सिंगल मोटर में ईड्राइव 20 और डुअल- मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ xDrive30  से लैस हैं

हालाँकि भारतीय बाजार में इसका xDrive30 वेरिएंट ही लॉन्च किया है. बता दे भारतीय मार्केट में BMW की यह चौथी इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी टक्कर वोल्वो XC40 रिचार्ज और C40 रिचार्ज से होगा.

यह कार  BMW X1 पर आधारित है, जिसके चलते इलेक्ट्रिक iX1 का डिजाइन भी काफी हद तक उससे मिलता जुलता  है

हालांकि इस कार के फ्रंट ग्रिल पर 'i' दिखाई देता है जो कि  इसे ICE व्हीकल से अलग करता है

इस दमदार इलेक्ट्रिक SUV में 18-इंच के अलॉय व्हील्स मौजूद है इसके अलावा इसमें एडेप्टिव सस्पेंशन भी मिलता है. 

यह SUV चार मोनोटोन कलर ऑप्शन  ग्रे, सिल्वर, ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध होगी