बीएमडब्ल्यू अपनी मोटरसाइकिल में कार जैसा कम्फर्ट और पावरफुल इंजन दिया है
इसी को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने अपनी नई बाइक R12 nineT roadster से पर्दा उठा दिया है। वहीं यह बाइक तीन राइडिंग मोड के साथ आएगी
यह एक क्रूजर बाइक है, जिसे बड़ी गोल हेडलाइट और विंडशील्ड के साथ ऑफर किया जाने वाला है । यह एक ओल्ड स्कूल बाइक है
जिसे एडवांस लुक्स जैसे LED हेडलाइट, स्लीक टर्न इंडीकेटर और फ्लोटिंग रियर सीटर के साथ मार्केट में पेश किया हैं
फिलहाल कंपनी ने अपनी नई बाइक को ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है। उम्मीद की जा रही जा रही है कि यह बाइक जल्द भारत में भी उपलब्ध होगी।
BMW R12 nineT में पावरफुल 1170 cc का इंजन दिया जायेगा । यह एक बॉक्सर ट्वीन इंजन है, जो लॉन्ग रूट पर हाई परफॉमेंस देगा ।साथ ही यह डैशिंग लुक्स बाइक 109 bhp की पावर देगी।
बता दें यह बाइक 19.02 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलती हैं