बोस QuietComfort Ultra हेडफोन, ईयरबड्स बेहतरीन फीचर्स के साथ हुए लांच

बोस ने यूके में तीन नए ऑडियो - क्वाइटकॉमफोर्ट अल्ट्रा हेडफोन, क्वाइटकॉमफोर्ट अल्ट्रा ईयरबड्स और क्वाइटकॉमफोर्ट हेडफोन लॉच किये है

क्वाइटकॉमफोर्ट अल्ट्रा हेडफोन को £449 (लगभग 46,327 रुपये) में और क्वाइटकम्फर्ट अल्ट्रा ईयरबड्स की कीमत £299 (लगभग 30,850 रुपये) रखी गयी है

यह दोनों मॉडल दो कलर ऑप्शन - ब्लैक और व्हाइट स्मोक - में मिलते हैं जो कि अक्टूबर की शुरुआत में यूके में उपलब्ध होंगे

इसके अलावा क्वाइटकम्फर्ट हेडफोन को £349 (लगभग 36,010 रुपये) की कीमत पर लॉच किया है 

बता दें  क्वाइटकॉमफोर्ट हेडफोन यूके में 21 सितंबर से व्हाइट स्मोक, ब्लैक और साइप्रस ग्रीन के साथ मिलने वाले है

इन सभी नए लॉन्च किए गए प्रोडक्ट को  प्री-ऑर्डर के जरिये यूके में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ख़रीदा जा सकता है

क्वाइटकम्फर्ट अल्ट्रा हेडफ़ोन बोस इमर्सिव ऑडियो और ओवर-ईयर हेडफ़ोन के लिए कस्टमट्यून ऑडियो कैलिब्रेशन देता है

इसके दाहिने ईयरकप पर एक पावर और ब्लूटूथ पेयरिंग बटन, वॉल्यूम समायोजन और शॉर्टकट के लिए एक टच-सेंसिटिव स्ट्रिप, और सुनने के मोड को बदलने, कॉल कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल है

क्वाइटकम्फर्ट अल्ट्रा हेडफोन एक बार चार्ज करने पर 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है और इमर्सिव ऑडियो एक्टिव के साथ 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है