BSNL ने हाल ही में एक स्पेशल डेटा ऑफर पेश करते हुए यूजर्स को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है।
दिग्गज BSNL ने मौजूदा 251 रुपये रिचार्ज प्लान पर एक्स्ट्रा डेटा दे रही है । इसके अलावा कंपनी अन्य रिचार्ज प्लान पर भी एक्स्ट्रा डेटा ऑफर कर रही है
आपको इस ऑफर के लिए कोई भी एक्स्ट्रा पैसा खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है। जिसका लाभ मौजूदा 251, 299 और 398 रुपये वाले प्लान पर ही उठा सकते हैं।
एक्स पर पोस्ट करते हुए बीएसएनए ने दिवाली बोनान्ज़ा के लिए अपने स्पेशल डेटा ऑफर ऐलान कर दिया है
हालांकि इस एक्स्ट्रा डेटा का लाभ आप तभी उठा पाएंगे जब आप बीएसएनएल सेल्फ-केयर ऐप या पोर्टल रिचार्ज करेंगे
वही कंपनी 251 रुपये के रिचार्ज पर एक्स्ट्रा 3 जीबी डेटा वाउचर ऑफर कर रही है । इस प्लान में आपको कुल 70GB डेटा मिल जाता है।
बता दें यह वाउचर 28 दिनों के लिए वैलिड है, जिसके बाद आपको एक्स्ट्रा डाटा मिलना बंद हो जाएगा।
वहीं अगर आप 299 रुपये का रिचार्ज करते हैं, तो कंपनी हर दिन आपको 3GB डेटा दे रही है
बता दें कि 299 रुपये के रिचार्ज प्लान पर पहले से ही 3 जीबी डेटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस प्रतिदिन और 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है । साथ ही इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी मिलता है।
दिवाली बोनान्ज़ा ऑफर में शामिल किया गया लेटेस्ट रिचार्ज प्लान 398 रुपये का है। इस प्लान में भी आपको एक्स्ट्रा 3 जीबी डेटा के अलावा, 120 जीबी डेटा के साथ असीमित एसटीडी और स्थानीय वॉयस कॉल मिल जाता है
बता दें यह वाउचर 30 दिनों के लिए वैलिड है और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ मिलता है ।