चीन ने दुनिया का सबसे फास्ट इंटरनेट को लॉन्च कर दिया है. इस नए नेटवर्क पर यूजर्स को 1.2Tbps तक की स्पीड मिलने वाली है
बता दें इस इंटरनेट पर 1.2 टेराबाइट तक की स्पीड मिलेगी ! यानी कि आप 1200GB प्रति सेकेंड की स्पीड से इंटरनेट को यूज कर सकते है
इस स्पीड पर एक सेकेंड में 1152 HD मूवी को ट्रांसफर किया जा सकता हैं !
चीन ने ये काम उम्मीद से पहले ही पूरा कर लिया है ! कयास लगाए जा रहे थे कि 2025 से पहले हमें अल्ट्रा फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी देखने को नहीं मिलेगी.
बता दें इस इंरटनेट स्पीड को Tsinghua यूनिवर्सिटी, चाइना मोबाइल, हुवावे टेक्नोलॉजी और Cernet कॉर्पोरेशन ने साथ मिलकर तैयार किया है. जिसकी जानकारी SMCP द्वारा दी गई !
चीन ने इस काम को अनुमान से दो साल पहले ही करके दिखाया है. बता दें ये स्पीड फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस पर मिली है.