लड़कियों को दीवाना बनाने आई गई ये स्टाइलिश Smartwatch
Smartwatch ने हमारे जीवन को और भी आसान कर दिया है. जो काम फोन से होता है वो अब वॉच भी कर सकती है.
दरअसल क्रॉसबीट्स नाम की कंपनी ने महिलाओं के लिए एक Crossbeats Diva नाम की स्टाइलिश स्मार्टवॉच पेश की है
बात दें Crossbeats Diva मैटेलिक बिल्ड के साथ शानदार लुक और डिजाइन के साथ आती है
दमदार Crossbeats Diva स्मार्टवॉच 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है
इस स्मार्टवॉच में 700 निट्स ब्राइटनेस के साथ 1.28-इंच ऑलवेज-ऑन AMOLED स्क्रीन मौजूद है.
स्मार्टवॉच में अलार्म, कैलकुलेटर, गतिहीन अनुस्मारक, स्टॉपवॉच, मौसम अपडेट, फोन ढूंढना, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल, साथ ही अनुस्मारक और अलर्ट जैसे फीचर्स शामिल है
इसके अलावा यह स्मार्टवॉच हार्ट रेट, SpO2, नींद और रक्तचाप के लिए स्वास्थ्य निगरानी कर सकती है ! जिससे की आप अपनी शारीरिक फिटनेस को ट्रैक कर सकें.
स्मार्टवॉच का पत्थर-जड़ित डिज़ाइन इसे और भी स्टाइलिश बनाता है.
स्मार्टवॉच में घूमने वाला क्राउन दिया गया है, जीसको आप आसानीसे यूज़ कर सकते है ! इसके अलावा यह स्मार्टवॉच पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP67-रेटेड है
Crossbeats Diva की कीमत 3499 रुपये रखी गई है, जिसको आप अमेजन और क्रॉसबीट्स की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते है .