आ गया  6300mAh Battery और पत्थर जैसी मजूबती वाला फ़ोन   

मजबूत स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर चीन की कंपनी  Doogee ने अपना नए रग्ड मोबाइल मार्केट में पेश कर दिया है

बता दें यह फ़ोन  Doogee S41 Max नाम से मिलिट्री ग्रेड रेटिंग, 6300mAh बैटरी, 16GB रैम, 256GB स्टोरेज सहित कई ताकतवर फीचर्स से लैसहैं

Doogee S41 Max को मजबूत बॉडी के साथ डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है, जिसमें आपको IP68, IP69K और MIL-STD-810H रेटिंग भी  मिलती है। ये फ़ोन रेत या पानी के संपर्क में आने पर भी खराब नहीं होगा।

डिजाइन

Doogee S41 Max में अपको 5.5 इंच की स्क्रीन मिलती है, जो 720 x 1440 का पिक्सल रिजॉल्यूशन   है।

डिस्प्ले

Doogee S41 Max में अपको 5.5 इंच की स्क्रीन मिलती है, जो 720 x 1440 का पिक्सल रिजॉल्यूशन   है।

प्रोसेसर

मोबाइल में 16GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। जिसे आप मेमोरी कार्ड के जरिये से बढ़ा भी सकते हैं।

स्टोरेज

बैटरी के मामले में स्मार्टफोन तगड़ी 6,300mAh की बैटरी  है। जो  कि लंबा बैकअप देने के काबिल है।

बैटरी

फोन में बैक पैनल पर 13MP का सेंसर और फ्रंट पर 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

कैमरा