डुकाटी का  Multistrada V4 Rally वेरिएंट हुआ लॉन्च, ढेरसारी खूबियां 

डुकाटी ने भारत में अपनी प्रमुख एडवेंचर बाइक - Multistrada V4 Rally का सबसे ऑफ-रोड वेरिएंट लॉन्च कर दिया  है

इस बाइक के लाल रंग विकल्प की कीमत 29.72 लाख रुपये होगी, जबकि काले रंग की कीमत 30.02 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी है।

बाइक के अन्य वेरिएंट की तुलना में इस वेरिएंट में सबसे बड़ा बदलाव इसका एक बड़ा 30-लीटर का ईंधन टैंक है !

कंपनी ने बाइक के फ्रंट विंडस्क्रीन को फिर से डिजाइन किया है, जिससे यह पहले की अपेक्षा में 40 मिमी लंबा और 20 मिमी चौड़ा हो गया है।

बाइक के आगे के कुछ बदलाव तौर पर इसमें  माउंटिंग पॉइंट मिलता हैं जिससे बाइक के पीछे बैठने वालो के लिए पैर रखने की जगह बढ़ जाती है।

बता दे इस  बाइक में  सिलेंडर निष्क्रियकरण तकनीक का इस्तेमाल किया गया है

इस नए वेरिएंट में एक बड़ा धातु संप गार्ड दिया गया है . साथ ही  बाइक के  सीट और सस्पेंशन में भी बदलाव किया गए है 

बता दे इसकी  सीट की ऊंचाई को 805 मिमी से  905 मिमी तक बदला जा सकता है। इसके अलावा नया ऑफ-रोड पावर मोड इस 260 किलोग्राम वजनी  है