Ducati Multistrada V4 RS से उठा पर्दा, मिले कई अपग्रेड

इटली की वाहन निर्माता कंपनी ने Ducati Multistrada V4 RS का खुलासा कर दिया है ! कंपनी ने इस बाइक को आरएस ट्रिम मल्टीस्ट्राडा वी4 लाइन में बाकी वेरिएंट्स की तुलना में कई सारे अपग्रेड किये है

Ducati Multistrada V4 में 1,103 डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल वी4 इंजन मिलता है। जो MultistradaV4 में 180bhp और 119Nm का टॉर्क जनरेट करता है

इसका बाइक की मोटर छह- स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है ।

यह बाइक कार्बन-फाइबर फ्रंट फेंडर बीक और हैंड गार्ड से लैस है। डुकाटी के नए मॉडल में एक नया टाइटेनियम सबफ्रेम भी मिलता है, जिसमे कुल चार पावर मोड मौजूद हैं।

पाइक्स पीक वेरिएंट की तरह इस बाइक में भी मार्चेसिनी फोर्ज्ड एल्युमीनियम व्हील मिलते हैं। 

 V4 RS में वजन को कम करने के लिए इसमें नई कॉम्पैक्ट बैटरी दी गई है।

Multistrada V4 RS कई राइडिंग मोड मिलते है, जिसमें कई इंजन पावर मोड, इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल, राइडिंग मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, हिल-होल्ड कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल आदि शामिल है 

इसके अलावा बाइक में डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, रडार-असिस्टेड एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन भी मौजूद है 

बता दें, फिलहाल वाहन निर्माता कंपनी ने Ducati Multistrada V4 RS को अभी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेश कर दिया  है।

Ducati Multistrada V4 RS की कीमत 31.58 लाख रुपये है। भारतीय बाजार में ये बाइक जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है