महज 7 मिनट में होगा 1.5 घंटे का सफर जल्द आ सकती है, ऐसी ये खास टैक्सी

भारत में टैक्सी का चलन नया नहीं है, पिछले कई दशकों से टैक्सी उपलब्ध हैं. लेकिन, बीते कुछ सालों में टैक्सी बुकिंग के तरीकों में बहुत बदलाव आ गया  है

बता दें अब कई टैक्सी एग्रीगेटर आ चुके हैं, जिसमें आपको मोबाइल के जरिए ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग की फैसिलिटी मिल जाती है

जिसके चलते कई शहरों में कारों के साथ-साथ बाइक टैक्सी भी उपलब्ध हैं. लेकिन, अब आने वाला समय में कुछ नया  होने जा रहा है

दैनिक भास्कर की एक खबर के मुताबिक  देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को ऑपरेट करने वाली इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने अमेरिका की 'आर्चर एविएशन' के साथ एमओयू साइन कर लिया  है.

बता दें आर्चर एविएशन' इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग एयरक्राफ्ट बनती  है. दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौते के तहत ऑर्चर के 200 विमान खरीदे जाएंगे.

इसके एक विमान में चार लोग बैठ पाएंगे ,  यानी की , यह एक 4-सीटर एयर टैक्सी होगी. जिसके लिए किसी रनवे की जरूरत नहीं पड़ेगी.

यह हेलीकॉप्टर की तरह वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग कर पायेंगे . आर्चर दावे के मुताबिक उसके विमान 240 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से 160 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है !

इस इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी से दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुड़गांव तक की 27 किलोमीटर की दूरी केवल 7 मिनट में तय की का सकेगी