इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी e-Sprinto ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिए हैं, जिनका नाम रैपो और रोमी हैं
इनके लॉन्च के साथ ही, कंपनी के प्रोडक्ट लाइनअप में अब 6 मॉडल हो चुके हैं. जिसमें रोमी की कींमत 54,999 रुपये और रैपो की कींमत 62,999 रुपये रखी गई है !
बता दें e-Sprinto रैपो इसकी लंबाई 1840mm, चौड़ाई 720mm और ऊंचाई 1150mm की है. वहीं रैपो का ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm का है
इसकी पोर्टेबल ऑटो कटऑफ चार्जर से लैस लिथियम/लीड बैटरी को आईपी65 वॉटरप्रूफ रेटिंग वाली 250 वाट की बीएलडीसी हब मोटर से जुड़ा हुआ है
इसके अलावा e-Sprinto रोमी इसकी लंबाई 1800mm, चौड़ाई 710mm और ऊंचाई 1120mm की है. जिसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm का है.
इसमें भी पोर्टेबल ऑटो कट ऑफ चार्जर के साथ लिथियम/लीड बैटरी और आईपी65 वॉटरप्रूफ रेटेड 250 वाट बीएलडीसी हब मोटर दी गई है.
इन दोनों मॉडलों में रिमोट लॉक/अनलॉक, रिमोट स्टार्ट, इंजन किल स्विच/चाइल्ड लॉक/पार्किंग मोड और यूएसबी-बेस्ड मोबाइल चार्जिंग आदि फीचर्स दिए गए हैं.
इन दोनों स्कूटरों को लाल, नीला, ग्रे, काला और सफेद कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है.