Earbuds एक वायर फ्री गैजेट होता है, जिसके गुम होने के चांस बहुत ही ज्यादा रहते हैं. अगर आपका इयर बड्स गुम हो गया है या फिर कहीं छूट गया है, तो आप उसकी लोकेशन आसानी से ट्रैक कर सकते है
आज हम आपको एक खास टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बताने वाले हैं ! इतना ही नहीं यूजर्स अलर्ट भी सेट कर पायेंगे ! आइए इसके बारे में जानते है.
दरअसल इसमें Samsung और Apple के भी इयरबड्स मौजूद हैं, जो कई बेहतरीन फीचर्स और सोफिस्टिकेटेड सॉफ्टवेयर के मिलते हैं.
जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से इयरबड्स की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं.
सैमसंग की तरफ से एक जबरदस्त ट्रैकिंग सिस्टमऑफर किया जाता है, जो कि Galaxy Wearables ऐप्लीकेशन और SmartThings Find के साथ मिलकर काम करता है.
अगर आपने हाल ही में अपने इयरबड्स को कनेक्ट किया था और अभी भी उसमें बैटरी दी हुई है, तो यूजर्स उसे Galaxy Wearables की मदद से ट्रैक कर सकेंगे !
जिसके लिए यूजर्स को Galaxy Wearables App ओपेन करना होगा ! जिसके बाद Find My Earbuds पर क्लिक करना होगा .
इसके बाद Start पर क्लिक कर दें ! जिसके बाद इयरबड्स से बीप का साउंड जनरेट होगा,जो आपको इयरबड्स की लोकेशन को ट्रैक करने में मदद करेंगा