अब आ गई हीटर वाली बनियान' बटन दबाते ही कर देगी आपको  Hot

ठंड का मौसम आते  ही लोग जैकेट पहनना शुरू कर रहे हैं !  हालांकि  दिनभर में तापमान में परिवर्तन हो सकता है

इस परिस्थिति में, हम आपको इलेक्ट्रिक थर्मल वेस्ट (Electric Heated Vest) के बारे में बताने वाले हैं, जो कि इंटरनल हीटर से लैस है

बटन दबाते ही ये काम करना शुरू कर देता है. इसमें टेम्परेचर कंट्रोल के लिए बटन भी दी गई  है.

कड़क ठंड में भी, यह जैकेट आपके लिए काम आ सकती है. जिसे ऑफलाइन या ऑनलाइन खरीदा जा सकता है ! साथ ही इसे ईकॉमर्स वेबसाइटों पर कम कीमत में ख़रीदा जा  सकता हैं

इसके अलावा, यह   जैकेट पर कई ऑफर्स के साथ आता हैं.  

इस जैकेट में तीन अलग- अलग  कंट्रोल्स होते हैं, जिसमें  रेड, व्हाइट, और ब्लू. शमिल है ! जिस्में रेड का उपयोग हाई तापमान के लिए होता है

व्हाइट मीडियम, और ब्लू लो तापमान के लिए इस जैकेट की टेम्परेचर रेंज 40 से 60 डिग्री सेल्सियस तक होती है, और एक बार किसी भी कंट्रोल को दबाने पर, जैकेट अपना काम शुरू कर देती है.

बता दें इस जैकेट का टेम्परेचर 40 से 60 हो जाता है ! यह जैकेट काफी लाइट और सॉफ्ट है !

बता दें हीटर जैकेट कीमतें 4,000 से 10,000 रुपये के बीच की रेंज हो सकती है.