एलन मस्क ने जॉब सर्चिंग फीचर 'X' शुरु किया LinkedIn को टक्कर देगा
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'एक्स'(ट्विटर) ने एक नया "जॉब सर्चिंग फीचर" लॉन्च किया है। इसकी सीधी टक्कर LinkedIn से होगी
इस फीचर की खास बात ये है कि अब माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘एक्स’(ट्विटर) पर भी जॉब हायरिंग की पोस्ट की जा सकेगी
इस ट्रायल वर्जन के बारे में कंपनी ने X.com पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है, “X हायरिंग बीटा का शुरुआती एक्सेस हासिल करें जो कि केवल वैरिफाइड संस्थानों के लिए होगा
जो कंपनियां इस फीचर का लाभ उठाना चाहते है उन्हें इसके लिए साइन करना होगा
इसके बाद X.com कंपनी की पात्रता को देखेगा अगर वह X पर वेरिफाइड कंपनी है तो उनके अकाउंट पर हायरिंग फीचर चालू कर देगा
यह फीचर कैसे काम करेगा? इसके बारे मी भी कंपनी ने बताया है । कंपनी द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है
एलन मस्क ने पहले ही कहा है कि वह वीचैट ऐप से काफी प्रभावित है। उनका कहना है कि यूजर्स को हम एक ऐसा प्लेटफार्म देना चाहते हैं