जबरदस्त हार्ट रेट ट्रैकिंग  के साथ लांच हुई Fitbit Charge 6 स्मार्टवॉच

फिटबिट ने अपनी नयी स्मार्टवॉच Fitbit Charge 6 को अमेरिका में लॉन्च किया है । इसके अलावा  फिटबिट इंडिया वेबसाइट के मुताबिक Fitbit Charge भारत में जल्द लांच होगी

इस स्मार्टवॉच को कोरल, ओब्सीडियन और पोर्सिलेन तीन कलर ऑप्शन में में लांच किया हगया है !  Fitbit Charge 6 की यूएस में कीमत 159.95 डॉलर (लगभग 13,300 रुपये) रखी गयी है 

Fitbit Charge 6  को वर्तमान में फिटबिट वेबसाइट के जरिये  से प्री-ऑर्डर करके ख़रीदा जा सकता है जिसकी बिक्री 12 अक्टूबर से शुरू होने वाली है

फिटबिट चार्ज 6 में एक आयताकार रंग टचस्क्रीन के साथ ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर मौजूद है । जो कि बॉडी एल्यूमीनियम और रेज़िन से तैयार की गयी है

इस स्मार्टवॉच में  40 से अधिक स्पोर्ट्स मोड मौजूद है । जिसमे  हृदय गति मॉनिटर, एक 3-अक्ष एक्सेलेरोमीटर, एक ऑक्सीजन संतृप्ति मॉनिटर, एक तापमान सेंसर और बहुउद्देशीय विद्युत सेंसर शमिल है

इस नए फिटबिट चार्ज 6 में श्वास दर, तनाव प्रबंधन और त्वचा के तापमान को ट्रैक करने जैसे फीचर्स से लैस है इसके अलावा इसमें मासिक धर्म वाले व्यक्तियों के लिए ट्रैकिंग करता है

स्मार्टवॉच गूगल फास्ट पेयर, गूगल मैप्स और यूट्यूब म्यूजिक को को सपोर्ट करने में सक्षम है