Gmail यूजर्स हो जाएं सावधान, अगले महीने डिलीट हो सकता है आपका अकाउंट

अगर आप भी Gmail अकाउंट को उसे करते हैं, तो सावधान हो जाइए ! क्योकि आपका अकाउंट (Gmail Delete Accounts) जल्दी ही बंद किया जा सकता है

जी हां, कंपनी ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी है कि कुछ Gmail अकाउंट को अगले महीने से हटाया जाएगा !

टेक कंपनी दिसंबर 2023 में टेक दिग्गज कंपनी ने यह पुष्टि कर दी है कि वह दिसंबर 2023 में उन अकाउंट्स को हटाएगा, जो कम से कम 2 साल से इनएक्टिव है

ऐसे लोगों को घबराने की जरूरत बिल्कुल नहीं है जो रेगुलर जीमेल, डॉग्स, कैलेंडर और फोटो को यूज़ करते हैं !

क्योंकि कंपनी का यह अपडेट एक्टिव अकाउंट को बंद नहीं करेगा ! अगर आपका Google अकाउंट लंबे समय से एक्टिव नहीं है, तो इसे अगले महीने से बंद कर दिया जाएगा

ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कंपनी का मकदस सुरक्षा को बढ़ावा है ! रिपोर्ट के मुताबिक पुराने और इन एक्टिव अकाउंट्स  पर सबसे ज्यादा साइबर अटैक्स देखे गए हैं

गूगल ने एक शेयर की है की पोस्ट में कहा है कि, अगर किसी यूज़र का गूगल अकाउंट कम से कम दो वर्षो से इस्तेमाल नहीं किया गया है या फिर उसे साइन इन नहीं किया गया है, तो हम ऐसे अकाउंट और उसका सारा डाटा रिमूव कर देंगे

जिसमें Google Workspace, Gmail, डॉक्स, मीट, कैलेंडर और Google फोटो के डाटा को रिमूव किया जाएगा !

हालांकि अकाउंट डिलीट होने से पहले गूगल ने अपने यूजर्स को सतर्क और कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करने की सलाह दी है

इसके अलावा गूगल किसी भी अकाउंट को हटाने से पहले Google अकाउंट के ईमेल एड्रेस और यूजर द्वारा दिए गए रिकवरी ईमेल दोनों पर एक नोटिफिकेशन भेज दिया जाएगा !