आ गया, 24 कैरेट सोने से जड़ा IPhone, खूबियां देख हो जाएंगे दीवाने

लक्ज़री ब्रांड कैवियार (CAVIAR) ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिससे सभी हैरान हो गए है

बता दें CAVIAR एक ऐसा लक्ज़री ब्रांड है जो प्रीमियम आईफोन और फोन के धांसू फ़ोन कवर डिजाइन के लिए जाना जाता है

अब कंपनी ने iPhone 15s के नाम से एक 24 कैरेट सोने से जड़ा स्मार्टफोन  है

 इस फ़ोन की कीमत 86 लाख रुपये बताई जा रही है

इसके अलावा कंपनी ने फ़ोन पर कुछ प्राचीन कलाकृतियों को भी जोड़ा है। जो इस फोन को और भी खास बनाता है

हालांकि फीचर्स के मामले में ये फ़ोन Limited Edition iPhone 15s रेगुलर मॉडल के समान है।

फोन में मेगालोडन दांत ही नहीं बल्कि टी-रेक्स दांत और मैमथ दांत के भी अवशेष भी जोड़े गए हैं।

कैवियार ने फोन को शुद्ध 24K सोने से कवर किया गया  है, जिसके  पीछे की तरफ एक शानदार घड़ी से इसे सजाया है। घड़ी में मैनुअल वाइंडिंग और 19 जेमस्टोन भी मौजूद हैं !

बताया जा रहा है कि इस फोन की कीमत लगभग  £85,775 यानी भारतीय रुपये में 86,72,332 रुपये रखी गई  है