सोने और चांदी के दाम में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है। जिससे खरीददार खुश नजर आ रहे हैं
24 कैरेट वाला सोना सस्ता होकर 59137 और 23 कैरेट वाला 58901 हो गया
जबकि उससे पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 11 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 59338 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था
वही बुधवार को चांदी 924 रुपये सस्ता होकर 70127 रुपये प्रति किलो हो गई थी
इससे पहले मंगलवार को चांदी 797 रुपये की गिरावट के साथ 71051 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी
आपको बता दें कि सोना ने 4 मई 2023 में अपना ऑलटाइम हाई था। उस दिन सोना 61646 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था
फिर सस्ता हुआ सोना, खरीदने से पहले देखे 14 से 24 कैरेट का ताजा रेट