लॉन्च से पहले ही लीक हुई Google Pixel 8 Pro और Pixel 8 की कींमत
Google Pixel 8 सीरीज अक्टूबर महीने में भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। लॉन्च से पहले स्मार्टफोन का पूरा डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और कींमत भी लीक हो गयी है
लीक हुई जानकारी के मुताबिक Pixel 8 में 6.2-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले मौजूद है, जो 2,000 निट्स तक की अधिकतम ब्राइटनेस देता है
वहीं दूसरी ओर Pixel 8 Pro में 2,400 निट्स तक की ब्राइट पीक ब्राइटनेस के साथ बड़ा 6.7-इंच LTPO OLED डिस्प्ले शामिल है
इन दोनों मॉडल Google Tensor G3 चिपसेट मिलता हैं, जिसे टाइटन M2 सुरक्षा कोप्रोसेसर के साथ जुड़ा हुआ है
Pixel 8 फ़ोन 128GB या 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आते हैं, जबकि Pixel 8 Pro प्रभावशाली 8GB LPDDR5X रैम के साथ आते है
इसके अलावा Pixel 8 में 4,575mAh की बैटरी मौजूद है जो 27W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। साथ ही यह 18W तक Qi-प्रमाणित वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है
साथ ही Pixel 8 Pro में 5,050mAh की बड़ी बैटरी मौजूद है जो 30W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिसमें 23W तक क्यूई-प्रमाणित वायरलेस चार्जिंग शामिल है
कनेक्टिविटी के लिए, दोनों मॉडल वाई-फाई 7, ब्लूटूथ v5.3 और एनएफसी से लैस हैं। इनमें पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग के साथ इसके बैक में टिकाऊ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मौजूद है
इसके अलावा, दोनों फोन उपयोगकर्ता प्रमाणीकरण के लिए अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस आईडी जैसी सुविधा से लैस है
लीक हुई जानकारी के मुताबिक इसके बेस मॉडल की कीमत $699 (लगभग 51,800 रुपये) होने की उम्मीद है, वही इसके प्रो मॉडल की कींमत $899 (लगभग 74,800 रुपये) हो सकती है